Breaking Reports

दिव्यांग युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने गर्भ गिराने व जान से मारने की दी धमकी


आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक दिव्यांग युवती सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक पर आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और जब वह गर्भवती हो गई तो उसने शादी से इंकार कर दिया। अब तीन माह का गर्भ गिराने व जान से मारने की धमकी दे रहा है।


बिलरियागंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गोरिया गांव निवासी एक युवक के भाई की ससुराल जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के उस गांव में है जहां की युवती रहने वाली है। भाई के ससुराल युवक का अक्सर आना जाना होता था। इसी दौरान उसने दिव्यांग युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। युवक कई साल से उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा था। जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया और अब तीन माह का गर्भ गिराने व जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता अपने दो भाईयों व बड़ी बहन के साथ जीयनपुर कोतवाली पर पहुंच कर तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच की कवायद में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में आरोप पुष्ट होते ही मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवती का मेडिकल आदि कराया जायेगा।

No comments