Breaking Reports

माफिया कुंटू सिंह के घर पुलिस ने की छापेमारी, वंदना सिंह की तालाश में की गई कार्यवाई



आजमगढ़ : प्रदेश के टॉप-10 अपराधी व माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पत्नी की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार की देर रात उसके आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के पहले ही वंदना सिंह घर से फरार हो गई थी। फर्जीवाड़े के मुकदमे में फरार चल रही वंदना की पुलिस को तलाश है। वंदना सिंह पर भी 25 हजार का है।


माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह ने गिरजा सिंह स्मृति महाविद्यालय के भवन पर ही कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उसने विद्यावती होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज की भी मान्यता ले ली। इसकी प्रबंधक ध्रुव की पत्नी वंदना सिंह थी। जांच में इस फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर पुलिस ने कुंटू की पत्नी वंदना सिंह व प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ ही मान्यता देने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें वंदना सिंह के अलावा ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह, शिव प्रकाश यादव, बालकरन यादव, राजेंद्र यादव, शिवेज सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक सिंह, रामकरन सिंह शामिल हैं। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने फरार रहने के चलते वंदना सिंह समेत सभी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।


शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि इनामी वंदना सिंह, छपरा सुल्तानपुर स्थित अपने घर पर मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस टीम छपरा सुल्तानपुर पहुंच कर छापेमारी की, लेकिन इसके पूर्व ही वंदना घर छोड़ कर फरार हो चुकी थी।

No comments