कार व ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में कार सवार कोषागार कर्मी की मौत व तीन घायल, एक मासूम बाल-बाल बचा
कंधरापुर थाना क्षेत्र के दरौरा देवखरी गांव निवासी 58 वर्षीय ओम प्रकाश मौर्य शुक्रवार को दिन में स्विफ्ट डिजायर कार से अपने बेटे प्रवेश मौर्या (25), बहु पूजा मौर्या (26), पौत्र अनय मौर्या (2) व सिधारी थाना क्षेत्र के नईकालोनी पल्हनी निवासी पंकज मौर्या (30) के साथ वाराणसी जा रहे थे। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जाआदमपुर के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई। इस टक्कर में ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दो वर्षीय अनय बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने पर पहुंची देवगांव कोतवाली पुलिस ने सभी को तत्काल सीएचसी लालगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रवेश, पूजा व पंकज का प्राथमिक उपचार करने के बाद हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments