Breaking Reports

सिपाही की बीडीसी सदस्य को धमकी, ज्यादा उछलोगे तो फर्जी मुकदमा में फंसा कर गैंगस्टर लगा देंगे


आजमगढ़ : निजामाबाद थाने पर तैनात एक सिपाही व बीडीसी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिपाही फर्जी गैंगेस्टर एक्ट लगाने व मकान गिराने की धमकी देते हुए सुना जा रहा है। पीड़ित ने सोमवार को एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में उसने सिपाही के साथ ही पड़ोसी पर घर में घुसकर लूटपाट करने व महिलाओं के साथ छेड़खानी का भी आरोप लगाया है।


निजामाबाद थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी गांव निवासी श्रवण यादव पुत्र दयाराम यादव बीडीसी सदस्य है। आरोप है कि 23 जुलाई को पड़ोसी ने उससे रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर निजामाबाद थाने के एक सिपाही ने श्रवण को फोन किया। जिसमें उसने कहा कि मुलायम नहीं वर्तमान में योगी की सरकार है। इसमें घर गिराना आसान है। ज्यादा उछलोगे तो फर्जी मुकदमा में फंसा देंगे। फिर गैंगस्टर भी लगा देंगे। दुर्गा-रमाकांत कुछ नहीं कर पाएंगे। जिसका ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उसके पास मौजूद है। 


पीड़ित ने अनुसार, मोबाइल पर फोन करने के बाद देर रात करीब 12 बजे सिपाही अपने कुछ अन्य साथियों के साथ गांव में पहुंच गया। पड़ोसी की मदद से घर पर का दरवाजा तोड़कर सभी घर के अंदर घुस गये और लूटपाट की। इस दौरान महिलाओं ने विरोध किया तो उनके साथ छेड़खानी की। फिर बीडीसी को पकड़ कर थाने लाकर लॉकअप में बैठा दिया गया। एक दिन थाने पर बैठाए रखने के बाद बीडीसी श्रवण यादव को पुलिस ने छोड़ दिया। सोमवार को श्रवण परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई।

No comments