Breaking Reports

छापेमारी कर पुलिस ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए रखी सरिया बरामद किया, प्रधानपति समेत चार हिरासत में


आजमगढ़ : निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बन रहे ओवरब्रिज के लिए गोदाम से 12 टन सरिया समेत अन्य सामानों की चोरी होने की शिकायत अहरौला थाना के माहुल चौकी को मिली। जिसके बाद पुलिस ने गांव में छापा मारकर कई लोगों के घरों से 25 क्विंटल सरिया बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने प्रधानपति समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।


निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अहरौला क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है। जिसके लिए सरिया समेत अन्य सामान गोदाम में रखा गया था। इस गोदाम से 12 टन सरिया के साथ अन्य सामानों की चोरी हो गई। जिसकी शिकायत प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी शर्मा ने माहुल चौकी पर किया। इस शिकायत पर अहरौला थाना पुलिस ने निजामपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान प्रधान समेत कई लोगों के घरों से पुलिस ने 25 कुंतल से अधिक सरिया बरामद कर लिया। वहीं प्रधान पति समेत चार को हिरासत में भी ले लिया है। इस कार्यवाई से गांव में हड़कंप मच गया और कई परिवार घर छोड़ कर फरार हो गये।

No comments