सीएम योगी का बड़ा फैसला, 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में प्रदेश में यूनिवर्सिटी तथा डिग्री कॉलेज में पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। इसके बाद ऑफलाइन शिक्षण कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया पर मुहर लगी। प्रदेश में 16 अगस्त से 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को और एक सितंबर से कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने की तैयारी की जा रही है। एक दिन में 50 फीसद विद्यार्थियों को ही संस्थान के परिसर में कक्षाएं पढऩे के लिए और बाकी 50 प्रतिशत को आनलाइन कक्षाएं संचालित कर पढ़ाया जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोमोटेड छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी।
सरकार ने इस दौरान कोविड नियमों का पालन करने को कहा है। छात्रों का स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य है। स्कूलों में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी। साथ ही छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। गाइडलाइंस के मुताबिक, छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने परिजनों की लिखित सहमति लेना अनिवार्य होगा। लिखित सहमति ना होने पर छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
No comments