अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़, 20 लाख के माल समेत दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर स्थित एक मकान में छापेमारी कर लखनऊ एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से 20 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की है। साथ ही दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुख्य कारोबारी समेत दो मौके से भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व एसपी भी मौके पर पहुँच गये।
एसटीएफ लखनऊ व जीयनपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज मंगलवार को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर स्थित एक मकान में छापा मारकर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। मौके से दो अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह निवासी दाउदपुर व मनोज उर्फ धनन्जय निवासी ढेलुबा बसन्तपुर अजमतगढ़ को गिरफ्तार किया है। उक्त टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। तलाशी में 1200 लीटर अवैध शराब, 36 बार कोड, रैपर “बाम्बे स्पेशल विस्की” ब्राण्ड 400 ‘बन्टी बब्ली’, 6000 खाली प्लास्टिक की 200 मिली0 शीशी (पौवा), 6000 नकली ढक्कन रंग काला, 800 रंग लाल, 500 रंग नीला, तैयार किया हुआ नकली अवैध शराब बाम्बे स्पेशल विस्की 1440 पौवा, बन्टी बब्ली ब्रान्ड 144 अवैध पौवा, 05 जरिकैन 200 लीटर भरा हुआ, एक जरिकैन 200 लीटर टोटी लगा हुआ खाली, 05 जरिकैन 50 लीटर (जिसमें 04 खाली व एक भरा हुआ), 03 पैकिंग मशीन व पांच पैकेट कलर फ्लेवर व 18 किलो यूरिया, एक शराब की डिग्री नापने हेतु पैमाना, 100 गत्ता बरामद हुआ है। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
अवैध शराब फैक्ट्री पकड़े जाने की जानकारी होते ही जिलाधिकारी राजेश कुमार व एसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ लखनऊ की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। यहां तैयार की जा रही अवैध शराब आसपास की बाजारों के साथ ही पड़ोसी जिलों में भी सप्लाई किए जाने की जानकारी मिली है। जिसे देखते हुए आसपास के सभी शराब के दुकानों की जांच पड़ताल भी कराई जा रही है। जहां कहीं भी इस अवैध फैक्टरी की शराब की खेप मिलेगी। उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें शामिल पन्ने कहार पुत्र अज्ञात निवासी पाण्डेयपार बोइनी थाना घोसी जनपद मऊ, धीरु सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवसी भटौली इब्राहिमपुर थाना जीयनपुर, विनय सिंह निवासी पाण्डेयपार थाना घोसी जनपद मऊ व गोलू राय निवासी कुढ़हनी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
No comments