आजमगढ़ में तैनाती के दौरान मुझे बैडमिंटन खेलने की प्रेरणा मिली : DM सुहास एल वाई
जनपद के पूर्व में जिलाधिकारी रहे एवं वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने टोक्यो में आयोजित पैराओलंपिक में बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर समस्त जनपदवासियों को धन्यवाद दिया है। सुहास एल0वाई0 ने कहा कि मेरा बैडमिंटन में रजत पदक जीतना जनपदवासियों की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि जनपद आजमगढ़ में तैनाती के दौरान मुझे बैडमिंटन खेलने की प्रेरणा मिली थी।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन खेल अधिकारी चंद्रमौलि पांडेय, अजेंद्र राय, सत्येंद्र उपाध्याय, डॉ0 पियूष यादव, प्रवीण सिंह एवं एनपी सिंह की प्रेरणा एवं सहयोग से ही मुझे बैडमिंटन में यह मुकाम हासिल हुआ है। सुहास एल0वाई0 ने कहा कि इस अवसर पर जनपदवासियों के साथ ही इन्हें विशेष धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने पूर्व में जनपद आजमगढ़ में जिलाधिकारी रह चुके सुहास एल0वाई0 को टोक्यो में आयोजित पैरा ओलंपिक में बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है। इसी के साथ जिलाधिकारी ने सुहास एल0वाई0 के उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा इसी तरह आगे और भी प्रगति करते रहे।

No comments