पुलिस मुठभेड़ 25 हजार इनामी व गैंगेस्टर एक्ट में फरार बदमाश घायल
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश एक शातिर लुटेरा है। गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। इसके खिलाफ विभिन्न जिलों में दर्जनों भर मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर दीदारगंज थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ हैदराबाद बाजार में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर गोली चलाई और पुष्पनगर की ओर भागने लगा। कुछ दूर पीछा करने के बाद असई मोलनापुर मार्ग मोड़ पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया।
पकड़ा गया युवक अंकुश गौतम उर्फ करन 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। अंकुश 2020 से ही गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा है। यह एक शातिर लुटेरा है। उसके ऊपर संगीन अपराधो में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक बाइक एवं 1150 रूपये बरामद हुआ।

No comments