सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लाखों की साइबर ठगी करने वाला बिहार राज्य से गिरफ्तार
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र निवासी सादिक असांरी ने 10 सितम्बर 2020 को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी कि साइबर ठगों ने फोन करके कहां कि आपके यहां नरगिस को लड़की पैदा हुई हैं, और लाडली योजना के तहत सरकार की तरफ से लड़की के खाते में 6000 रु0 आयेगा। उसने मुझसे धोखे से मेरे पंजाब नेशनल बैंक की डिटेल एंव ओटीपी प्राप्त कर कुल दो लाख पचास हजार रुपये निकाल लिए। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी।
साइबर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन में उक्त साइबर ठगी में बिहार प्रांत के जनपद जमुई के चकाई थाना अन्तर्गत ग्राम बाराडीह निवासी सरजू मण्डल व मो0 अफजल का नाम प्रकाश में आया, जिनके द्वारा मिलकर साइबर ठगी की गयी। इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए साइबर पुलिस ने अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से बिहार प्रान्त जाने के लिए परमिशन प्राप्त किया। साइबर पुलिस टीम मंगलवार को अारोपी सरजू मण्डल को उसके गांव बाराडीह से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कालिंग मोबाईल को बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाकर न्यायालय सीजेएम आजमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं।
आरोपी सरजू मण्डल ने पूछताछ में बताया कि सरकार की लाडली योजना के नाम पर सरकारी वेबसाइट्सो से गांव की आशा का नम्बर निकालता हूं। उनसे लाडली योजना का अधिकारी बनकर उनके गांव, जिनके यहां लड़की या लड़का पैदा हुआ हैं उसकी डिटेल प्राप्त करता हूं। उसके बाद उन लोगों को काल करके बोलता हूं कि आपका नम्बर आशा द्वारा दिया गया हैं, आपके यहां लड़की पैदा हुई हैं और लाडली योजना के तहत सरकार की तरफ से लडकी के खाते में 6000 रु0 आयेगा। फिर लोगों से धोखे से उनकी बैंक डिटेल, ओटीपी/यूपीआई के माध्यम से साइबर ठगी को अंजाम देते हैं। इस तरह की साइबर ठगी के लिए साइबर थाना गिरीडीह झारखण्ड से भी मै जेल जा चुका हूं।

No comments