निर्वस्त्र कर युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को निर्वस्त्र कर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरफोरा गांव निवासी 20 वर्षीय युवक का गांव की ही किसी लड़की से प्रेम प्रपंच चल रहा है। युवक युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया था, जहां युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसे निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी गई। युवक के पिटाई का वीडियो वायरल होने पर घटना की जानकारी हुई। पिटाई का वीडियो जब एसपी सुधीर कुमार सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने कप्तानगंज थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया। फिलहाल पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

No comments