Breaking Reports

ढाबा संचालक व उसके सहयोगियों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार


आजमगढ़ : अहिरौला पुलिस तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों कुछ दिन पूर्व एक ढाबे पर खाना खाये और ढाबा संचालक द्वारा पैसा मांगने पर बदमाशों ने उसे गाली दिया और मारपीट भी किया। इसके बाद ढाबा संचालक ने स्थानीय थाने पर एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

अहिरौला बाइपास पर स्थित एक ढाबा पर 4 सितम्बर की रात्रि 9 बजे चार लोग भोजन करने गये। भोजन करने के बाद जब ढाबा संचालक ने उन लोगों से भोजन का दाम मांगा तो वे लोग गाली देना देने लगे। ढाबे पर खाद्य समाग्री को फेकने लगे और कुर्सी, ब्रेन्च को तोड़ने लगे। जब संचालक, उसके पिता व सहयोगियों ने इसका विरोध किया तो उन्होने लाठी-डण्डे से बुरी तरह मारने-पीटने लगे, उसके बाद असलहे से फायरिंग भी किया, जिसमें एक गोली ढाबे के करकट को छेदते हुए बाहर निकल गयी। इस घटना में ढाबा संचालक, उसके पिता व दो सहयोगियों को काँफी चोटे आयी है। इस सम्बन्ध में 5 सितम्बर को ढाबा संचालक कृष्णा यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम हाँसापुर कला थाना अहरौला ने स्थानीय थाने पर सतीश रंजन गौड़ निवासी सुकरौली थाना जैतपुर जिला अम्बेडकरनगर व तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

 पुलिस द्वारा की गयी छानबीन में उक्त घटना में शामिल दो अपराधी जनपद अम्बेडकर नगर के थाना जैतपुर क्षेत्र के जाफरपुर सुकरौली निवासी मंदीप गौड़ व विजय गौड़ का नाम प्रकाश में आया है। आज गुरूवार को अहिरौला थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में शामिल तीन अभियुक्त सतीश रंजन गौड़,  मंदीप गौड़ व विजय गौड़ को फुलवरिया तिराहे से सुबह लगभग 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान मंदीप के पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

No comments