हमलावरों ने की होमगार्ड की पिटाई, गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, सिधारी थाना क्षेत्र के मोहमदल्ला गांव निवासी 28 वर्षीय हरेंद्र यादव एसपी ऑफिस में होमगार्ड है। इसकी गेलवारा गांव निवासी कुछ लोगों से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है, जिसे लेकर पूर्व में मारपीट भी हुई थी। इसी को लेकर गेलवारा गांव निवासी गौरव यादव व उसके साथियों ने सोमवार को भदुली पेट्रोल पंप के पास धारदार हथियार व रॉड से हरेंद्र पर हमला कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। होमगार्ड का आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की है, हलांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। सूचना पर पहुँची सिधारी थाना पुलिस ने घायल हरेंद्र यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घायल पक्ष की तहरीर पर सिधारी पुलिस ने गौरव, सौरभ, सर्वेश, सोनू और उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कवायद में जुट गई है।

No comments