Breaking Reports

ग्राम प्रधान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया सचिव


आजमगढ़ : मंगलवार को एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने अजमतगढ़ ब्लॉक के एक सचिव को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा की गयी शिकायत पर यह कार्यवाही की गयी है। पुलिस और एंटी करप्शन की टीम उसे जीयनपुर कोतवाली लाया गया है।

 अजमतगढ़ ब्लॉक के पुरूषोत्तमपुर कैथौली गांव निवासी पूर्व प्रधान अवधेश गौतम  ने अपने कार्यकाल में सामुदायिक शौचालय, कायाकल्प योजना के तहत अनेक विकास कार्य कराए थे। जिसका भुगतान अभी नहीं हुआ था। भुगतान को लेकर पूर्व प्रधान ने ब्लॉक में अपनी फाइल लगाई थी। भुगतान की स्वीकृत करने के लिए सेक्रेटरी श्रीराम पुत्र मल्लू निवासी मधुबन जिला मऊ पूर्व प्रधान से 10 हजार रुपये घूस मांग रहा था। 

पूर्व प्रधान ने इसकी शिकायत सामाजिक संगठन प्रयास के माध्यम से एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से की। इसके बाद टीम मंगलवार को जिले में पहुंची और जिलाधिकारी से मिल कर दो गवाहों को लेकर अजमतगढ़ ब्लॉक के रजादेपुर मोड़ पर आई। यहीं पर पूर्व प्रधान द्वारा सचिव को पैसा दिए जाने की योजना बनी थी। पूर्व प्रधान से जैसे ही सचिव को पैसा दिया, वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और लेकर जीयनपुर कोतवाली पहुंची। इसके साथ ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा भी दर्ज कराया गया।

No comments