Breaking Reports

गाजियाबाद में हुई करोड़ो की चोरी का पर्दाफाश, 10 बीवियों का पति है चोर गैंग का सरगना


गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने शुक्रवार रात स्‍टील कारोबारी की कोठी से खिड़की की ग्रिल तोड़कर अलमारी में रखे हुए हीरे व सोने के जेवर चोरी कर लिए, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक थी। कविनगर पुलिस ने आज गुरुवार को स्‍टील कारोबारी की कोठी से एक करोड़ रुपये की चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सरगना की पत्‍नी और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सरगना की 10 पत्नियां देश के अलग-अलग शहरों में रहती हैं, जिनकी मदद से वह वारदात को अंजाम देता था। पुलिस बदमाशों के पास से एक जगुआर और एक स्‍कार्पियो कार बरामद की है।

गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि सीतामढ़ी, बिहार निवासी विक्रम शाह, मुहम्मद शोएब और मुख्य आरोपित इरफान की पत्‍नी गुलशन प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है। इरफान और इमरान फरार हैं। शोएब, इरफान का चालक है जबकि विक्रम शाह कोठियों की रेकी करता था। इरफान पर उत्तर प्रदेश में आगरा, दिल्ली, पंजाब, गोवा, बिहार समेत अन्य राज्यों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इरफान के पास महंगी जगुआर कार है जो उसकी पत्‍नी के नाम पर है। इस कार में इरफान चालक के साथ चलता है और चोरी करता है। महंगी कार होने के कारण कोई शक भी नहीं करता। वह फाइव स्‍टार होटलों में रुकता है। 

थाना प्रभारी कविनगर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि इरफान देशभर में 50 से अधिक बड़ी चोरियां कर चुका है। कुछ माह पूर्व उसने राजनगर सेक्टर तीन की एक कोठी में भी चोरी का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाया। उसकी कई बड़े शहरों में 10 पत्नियां हैं जो चोरी करने में मदद करती हैं।

  कविनगर थाना क्षेत्र कविनगर कॉलोनी निवासी कपिल कुमार गर्ग स्टील कारोबारी हैं। यहां वह अपने पुत्र, पुत्रवधु और आठ माह की पोती के साथ रहते हैं। कुछ माह पूर्व उनकी पत्नी की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। शुक्रवार रात छत से होते हुए चोर कोठी में दाखिल हुए और प्रथम तल पर बनी खिड़की की ग्रिल तोड़कर मकान में प्रवेश किया। चोर सीधे उनकी पुत्रवधु के कमरे में पहुंचे और कमरे के भीतर बने स्टोर में रखी अलमारी में से सोने व हीरे के जेवर चोरी कर ले गए। सुबह उठने पर वारदात का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

No comments