दिनेश लाल यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री पर बोला हमला, बताया अभी तो हमने एंट्री मारी है क्लाइमैक्स में बहुत समय
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर अमौड़ा कोटिला में एक ढ़ाबे के उद्घाटन में पहुंचे। इस दौरान निरहुआ ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोच अच्छी थी कि सपा से किसी गुंडे, माफिया को टिकट नहीं देंगे, यह कदम अच्छा था। लेकिन उनकी पार्टी के लोगों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। यह काम सिर्फ योगी जी ही कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में दूर-दूर तक नहीं है। अखिलेश यादव का कैरियर खत्म हो चुका है। निरहुआ ने कहा कि 2022 के विधानसभा में चुनाव में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनेगी। अखिलेश यादव कितना भी जोर लगा लें सत्ता नहीं मिलने वाली। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां भ्रम में हैं। भाजपा ने जो कार्य किया है, वह धरातल पर दिख रहा है। सदर विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि यह अफवाह है, मैं जब चुनाव लड़ा था तो जिले के भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने मेरा सहयोग किया था, अब मैं उनका सहयोग करूंगा, जिन्हें पार्टी आने वाले चुनाव में मौका देगी। इस दौरान उन्होंने गीत ‘चाहे जितना जोर लगा, चाहे जितना शोर मचा ला अईह फिर से योगी जी’ सुनाया। कहा कि प्रदेश में फिर से योगी जी की ही सरकार बन रही है।
दिनेश लाल याव निरहुआ ने कहा कि अभी भी आजमगढ़ का सांसद मैं ही हूं, क्योंकि जिनको हमारे आजमगढ़ की जनता ने चुना, वो कभी आते नहीं है, आता हमेशा मैं ही हूं। आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का एक कारण ये भी था कि हीरो की एंट्री हमेशा बड़ी होनी चाहिए। अभी तो हमने एंट्री मारी है, उसके बाद इंटरवल, फिर क्लाइमैक्स में बहुत समय है। इस दौरान दिनेश यादव निरहुआ ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।

No comments