राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जिलाधिकारी ने किया रक्तदान, युवाओं से भी की अपील
01 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान के अवसर पर डीएम राजेश कुमार ने स्वयं रक्तदान कर और लोगों को प्रेरित किया। जिले के ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले जिलाधिकारी ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि रक्तदान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी महिलाओं एवं युवाओं का धन्यवाद किया। आगे कहा कि रक्तदान करना बहुत ही नेक कार्य है, किसी भी तरह के दान से ऊपर है रक्तदान करना। रक्तदान करने से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। बताया कि लखनऊ पीजीआई के बाद जनपद आजमगढ़ रक्तदान करने में दूसरे स्थान पर रहा है। स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने के लिए काफी लोग एवं युवा बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं।
डीएम ने 60 साल की समाजसेवी डॉ. अलका सिंह के रक्तदान करने पर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि उनसे हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। डीएम ने कहा कि युवाओं के अन्दर के भ्रम को दूर करने की आवश्यकता है, रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नही आती है। हमारा शरीर इतना सशक्त है कि जैसे ही हमारे शरीर से किसी चीज की कमी होती है, हमारा शरीर उस कमी को दूर करने मे लग जाता है। उन्होंने जनपद के युवाओं एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से अपील किया कि इस स्वैच्छिक रक्तदान माह में अपने स्वेच्छा से सभी लागे बढ़-चढ़कर रक्तदान करें। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान करने वालों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र वितरित किया।

No comments