प्रेम-प्रसंग को लेकर युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार
निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जा त्रिमुहानी गांव निवासी मो. आजम बृहस्पतिवार की रात मोबाइल पर किसी का कॉल आने के बाद घर से निकला और शुक्रवार की सुबह उसका शव गांव के सिवान में मिला हुई। मृतक के चाचा अनवारूल ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तहकीकात में जुट गई। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से इस हत्याकांड का पर्दाफ़ाश किया है।
प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह की टीम ने फरहाबाद मोहल्ले के मो. फैसल को शेरपुर तिराहा से मंगलवार को दिन में 1.25 बजे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने घटना में प्रयुक्त गमछा व आजम से छीनी गई मोबाइल बरामद करा दी, साथ ही घटना में शामिल दो अन्य का भी नाम बताया। उसके बाद पुलिस ने फरहाबाद के ही रहने वाले उसके मित्र मो. सैफ व मो. जुल्करनैन को भी रात पौने 10 बजे फरिहां चौराहे से गिरफ्तार कर चालान किया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि आजम को घटनास्थल पर बुलाने के लिए दूसरे से फोन कराया गया था।
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुम्बई में रहने वाली एक लड़की के चक्कर में आजम की हत्या हुई थी। हत्या करने वालों में उक्त लड़की के भाई का दोस्त फैसल मुख्य अभियुक्त है।
No comments