Breaking Reports

पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश


आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र शुक्रवार देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद खुद की जान देने की नियत से केरोसिन पी लिया। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्यारोपी पति को अपनी कस्टडी में ले लिया है।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी राजेश मौर्या अपनी पत्नी 29 वर्षीया शशिकला के साथ रहता था। रात लगभग आठ बजे दोनों में विवाद होने लगा। कहासुनी के दौरान ही राजेश ने धारदार हथियार और ईंट से पत्नी के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़ी। इलाज नहीं होने के कारण देर रात दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी की हत्या के बाद राजेश ने भी खुद की जान देने के लिए केरोसिन पी लिया और जान देने की कोशिश की। 

सुबह ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत पड़े राजेश को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाई जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उनके तीन पुत्र हैं।

No comments