Breaking Reports

भारी बारिश से हुआ जलभराव, जिलाधिकारी ने मैरिज हॉलों को किया अधिगृहित


आजमगढ़ : जिले में सितंबर माह के दूसरे हफ्ते की बारिश से हुए जलभराव से जनता अभी उबर भी नहीं पाई कि शुक्रवार सुबह से जारी बारिश ने और अधिक परेशानी बढ़ा दी है। बाढ़ की संभावना को देखते हुए और विगत कई दिनों से पानी में डूबे लोगों के लिए जिलाधिकारी द्वारा छह मैरिज हालों को अधिगृहित किया गया है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में लगातार बारिश हो रही है अभी मंगलवार तक बारिश होने की संभावना है।तमसा नदी का जलस्तर बारिश होने के कारण फिर से बढ़ गया है। ऐसे में शहर के निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना एवं लोगों की परेशानी को देखते हुए छह मैरेज हॉलों को राहत शिविर बनाने के लिए अधिगृहित किया है। जिसमें देवम मैरिज हाल करतालपुर, चौधरी गेस्ट हाउस, बंधन टेंट हाउस आराजीबाग, शाकुंतलम मैरिज हॉल करतालपुर, पंचशील वाटिका एलवल और वसुंधरालय दलालघाट को अधिगृहित किया गया है। सभी मुहल्लों में सभासदों की टीम बनाई गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है वह मुहल्ले में घूम-घूमकर लोगों से पूछें अगर कोई अपने घर को छोड़कर यहां आना चाहता है तो उसे वहां शिफ्ट किया जाएगा। उनके रहने खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंपी गई है।

No comments