Breaking Reports

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर को किया गया रूट डायवर्जन, देखिये शहर में आने व बाहर जाने के रास्ते


आजमगढ़ :
शहर स्थित जजी मैदान मे 16 दिसम्बर दिन बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम "आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में सम्मलित होने वाले जनसमूह को सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने के दृष्टिगत रूट डाइवर्जन 16 दिसम्बर को सुबह 6 बजे से समाप्ति तक भारी वाहनों के लिए कराया गया है। 

  • वाराणसी, जौनपुर से आज़मगढ़ NH 28 से आने वाले भारी वाहन मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र गम्भीरपुर से बाएं मुड़कर फरिहा चौक से निजामाबाद मार्केट होते हुए तहबरपुर से होते हुए मंदूरी कंधरापुर होते हुए आजमगढ़ से फैजाबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर मिलकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे।
  •  भवरनाथ चौराहा थाना क्षेत्र कंधरापुर से आजमगढ़ करतालपुर, बवाली मोड़ की तरफ आने वाले भारी वाहन रोडवेज बस, पिकप जिन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित नही होना है ऐसे सभी वाहन भवरनाथ से जुनैदगंज से हाफिजपुर बैठौली तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। 
  •  नरौली से बवाली मोड़ होते हुए भवर नाथ जाने वाले छोटे वाहन जिन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित नही होना है, नरौली से बैठौली हाफिजपुर से होते हुए भवरनाथ जायेगे। 
  •  कलेक्ट्रेट जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन मऊ मोड़ से शारदा तिराहा होते हुए रैदोपुर होते हुए जायेगे इसी तरह वापस आएंगे।
  •  कार्यक्रम के दिन कचहरी खुली है। अतः कचहरी आने वाले समस्त दो पहिया चार पहिया वाहन बन्धा मोड़ तिराहा तथा मिशन कंपाउंड में पार्क होगी।


अमृत महोत्सव के दृष्टिगत निर्धारित पार्किंग स्थल भी बने हैं।

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सम्मलित होने वाले जनसमूह को सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के दृष्टिगत सम्मिलित होने वाले जनसमूह व छात्र /छात्राओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने के लिए निम्न पार्किंग व रूट निर्धारित किया गया है जो निम्न है।

  • अतरौलिया, कप्तानगंज, कन्धरापुर की तरफ से आने वाले बस व छोटे वाहन भँवरनाथ से करतालपुर होते हुए रोडवेज से जजी मैदान के पास छात्र/छात्राओं को सुरक्षित उतार कर गिरजाघर होते हुए डी0ए0वी0 /जीजीआईसी मैदान ग्राउण्ड पर बने पार्किंग में पार्क होगी।
  • लालगंज, गम्भीरपुर, रानी की सराय से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जनसमूह /छात्र / छात्राओं के वाहन नरौली से होते हुए गिरजाघर चौराहे पर खाली करके डी0ए0वी0 /जी0जी0आई सी मैदान ग्राउण्ड पर बने पार्किंग में पार्क होगी।
  • मुबारकपुर, सठियांव के तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जनसमूह व छात्र/छात्राओं के वाहन मऊ मोड़ से शारदा तिराहा से गिरजाघर पर खाली होकर वापस मुड़ कर डी0ए0वी कॉलेज व जीजीआईसी ग्राउंड मे पार्किंग होगी। 
  • कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले चार पहिया वाहन गिरजाघर से कचहरी परिसर के पीछे पुराना पादरी हाउस के पास पार्क होगी ।
  •  कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले दो पहिया वाहन का बन्धा मोड़ प्राईवेट बस स्टैंड के पास पार्किंग होगा।

No comments