Breaking Reports

आधा दर्जन अपराधियों पर पुरस्कार घोषित, एक पर 50 तो पांच पर 25-25 हजार का इनाम


आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र में 29 नवंबर हुए लेखपाल दंपत्ति हत्याकांड के मुख्य आरोपी पंकज यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी कोठिया थाना रानी की सराय जनपद गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व में एसपी अनुराग आर्य द्वारा 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया है। जिसे बढ़ा कर डीआईजी अखिलेश कुमार द्वारा 50 हजार रूपये कर दिया गया है। 

 वहीं, जहानागंज थाना क्षेत्र में बुधवार को लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अपराधी पकड़े गए थे, वहीं पांच अन्य फरार हो गए थे। फरार हुए अभियुक्तों अभय उर्फ बड़कई यादव पुत्र दुर्गविजय यादव निवासी सुल्तानपुर कोलौरा थाना मोहम्दाबाद मऊ, अवध राज राजभर पुत्र महेश राजभर निवासी सिगाड़ी थाना मोहम्दाबाद मऊ, अजय यादव पुत्र ओम प्रकाश उर्फ मुन्ना यादव निवासी कयानपुर थाना मोहम्दाबाद मऊ, रोहित यादव उर्फ बीएसएफ भाई पुत्र रामचेत यादव निवासी भीखमपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ व मनोज उर्फ मोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज पर एसपी अनुराग आर्य द्वारा बुधवार को 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया।

No comments