Breaking Reports

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 40 प्रत्याशियों ने किया नामांकन


आजमगढ़ : दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के 2021-22 के होने वाले वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन किया गया,  जिसमें 23 पदों के लिए कुल 40 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

चुनाव अधिकारी शिवधन प्रसाद एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए अमित कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पद के लिए कैलाश नाथ मिश्र, रामशब्द राम, शमशाद अहमद, उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए महेंद्र राम, मान सेन, शिवशंकर, सुनील कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए मान सेन, राहुल उपाध्यक्ष, क्षेमेंद्र विश्वकर्मा, मंत्री के एक पद के लिए अजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए आनंद प्रकाश यादव, जगदीश प्रसाद वर्मा, सहमंत्री प्रशासन के एक पद के लिए अमरजीत कुमार मल्ल, उमेश चंद्र राय, लौटू राम मौर्य, सहमंत्री पुस्तकालय के एक पद के लिए चंद्रशेखर यादव, राम अधार यादव, संदीप प्रकाश सिंह, सहमंत्री प्रकाशन के एक पद के लिए चंद्रशेखर यादव, मुन्ना सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी समिति के छह पदों के लिए अंजनी कुमार सिंह, गुलाब चंद, घनश्याम मिश्र, दिनेश प्रताप सिंह, प्रेमनरायन मिश्र, भानू प्रताप श्रीवास्तव, श्यामजीत यादव, शेषनाथ यादव, श्रीराम गुप्ता, कनिष्ठ कार्यकारिणी समिति के छह पदों के लिए अजय प्रताप पांडेय, दीपक सिंह, प्रवीण कुमार यादव, बृजभूषण चौहान, राजकुमार यादव, राजपति यादव, संत विजय यादव ने नामांकन दाखिल किया।

No comments