Breaking Reports

एसपी की बड़ी कार्यवाही, भारी संख्या में चौकी प्रभारी व थानाध्यक्षों का हुआ तबादला


आजमगढ़ : जिले में कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने को लेकर एसपी अनुराग आर्य ने रविवार की देर रात कई निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के पदभार में बदलाव किया। एसपी ने एसओ बरदह को पुलिस लाइन भेजा और एसओ कंधरापुर को मूसेपुर चौकी की नई जिम्मेदारी दी गई है। कई चौकी प्रभारियों को भी इधर से उधर कर किया गया।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि निरीक्षक शिवमिलन को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर, एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष तरवां से थानाध्यक्ष बरदह, एसआई रत्नेश दुबे को चौकी प्रभारी मुबारकपुर से थानाध्यक्ष तरवां, उपनिरीक्षक रमेश कुमार को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष अतरौलिया, एसआई विवेक पांडेय को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष फूलपुर, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार अवस्थी को फूलपुर से निरीक्षक अपराध थाना महराजगंज, एसआई कमलनयन दूबे प्रभारी थाना कंधरापुर को चौकी प्रभारी मूसेपुर, निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय प्रभारी फूलपुर को क्राइम ब्रांच, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को प्रभारी अतरौलिया से क्राइम ब्रांच, मुसेपुर चौकी प्रभारी ज्ञानचंद्र शुक्ला को पीआरओ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी थाना बरदह रूद्रभान पांडेय को पुलिस लाइन भेजा गया। 


इसी क्रम में एसपी ने रोडवेज चौकी प्रभारी रामनिहाल वर्मा को चौकी प्रभारी गंभीरपुर, श्रीप्रकाश शुक्ला को गंभीरपुर थाना से रोडवेज चौकी प्रभारी, अनुज कुमार पांडेय को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सठियांव, शंकर यादव को चौकी प्रभारी सठियांव से चौकी प्रभारी मुबारकपुर, यशवंत सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार, राजेंद्र प्रसाद सिंह को चौकी प्रभारी फरिहां से चौकी प्रभारी अजमतगढ़, चंद्रशेखर यादव को चौकी अजमतगढ़ से चौकी रसीदगंज, ज्ञान प्रकाश तिवारी को चौकी लाटघाट से चौकी फरिहां, भगत सिंह को चौकी इमिलिया से चौकी ठेकमा, सुभाष तिवारी को थाना मेंहनगर से चौकी सिंहपुर, मोतीलाल पटेल चौकी रसीदगंज से चौकी महुला, विजय नरायण पांडेय को पुलिस लाइन से चौकी इमिलिया, सौरभ सिंह को थाना महराजगंज से चौकी लाटघाट, अजय प्रताप सिंह को लाइन से चौकी पकड़ी, धर्मराज यादव को लाइन से ब्रह्मस्थान चौकी, संजय कुमार सिंह को चौकी गोसाई की बाजार से पुलिस लाइन, सतीश कुमार यादव चौकी गंभीरपुर से पुलिस लाइन, माखन सिंह को चौकी ठेकमा से पुलिस लाइन, प्रमोद कुमार सिंह को चौकी सिंहपुर से पुलिस लाइन, विपिन कुमार सिंह को चौकी महुला से पुलिस लाइन व सुरेश नरायण पांडेय को चौकी पकड़ी से पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

No comments