Breaking Reports

भारी मात्रा में गोमांस के साथ चार गिरफ्तार, पुलिस पर किये थे फायरिंग



आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोमांस बरामद किया है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।

बिलरियागंज थाना क्षेत्र में सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम करमैनी में जुल्फेकार अपने भूसा वाले घर में कुछ लोगों के साथ मिलकर गाय को काटकर भारी मात्रा में उसका मांस बेच रहा हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये हुए स्थान पर दबिश दी तो पुलिस से घिरता देख एक व्यक्ति ने अपने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपने आप को बचाते हुए घेराबन्दी करके 4 आरोपियों को पकड़ लिया तथा दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्तियों में इसरार अहमद, इश्तेखार अहमद, मोहम्मद सज्जाद तथा मोहम्मद बेलाल निवासीगण ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज है। फरार आरोपियों में यासीन व जुल्फेकार उर्फ गप्पू करमैनी थाना बिलरियागंज शामिल हैं। मौके पर 4 क्विंटल 7 किग्रा गोमांस पशुओं को काटने का उपकरण एक तमंचा व कारतूस और प्लास्टिक की आठ बोरियां बरामद हुई।

No comments