Breaking Reports

17 साल बाद हत्या कर फरार आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार का ईनाम था घोषित


आजमगढ़ : देवगाँव कोतवाली क्षेत्र में हत्या व गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने 17 वर्ष बाद आज गिरफ्तार किया हैं। उक्त अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।

30 मई 2004 को श्याम लाल राजभर पुत्र रमाशंकर सा0 अहिरौली खीजीरपुर थाना देवगाँव ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दी कि कल्पू उर्फ कल्पनाथ राजभर पुत्र स्व0 तुलसी राजभर निवासी अहिरौली खिजिरपुर थाना देवगाँव व अन्य 8 लोगो द्वारा रामबचन राजभर पुत्र विक्रम राजभर निवासी अहरौली खीजीरपुर थाना देवगांव तथा देवलास यादव पुत्र सरजू यादव निवासी बासूपुर थाना मेंहनगर को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था तथा सरकारी लाईसेंसी बन्दूक छीनकर लेकर भाग गये थे। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर गैगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 08 अभियुक्तो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

24 दिसम्बर 2021 को प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 उमेशचन्द यादव व पुलिस टीम द्वारा वांछित 25 हजार रुपया का इनामियां अभियुक्त कल्पू उर्फ कल्पनाथ राजभर पुत्र स्व0 तुलसी राजभर निवासी अहिरौली खिजिरपुर को निहोरगंज से गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों को 10 जून 2004 को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए 25 अगस्त 2004 को आरोप पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमे मा0 न्यायालय के आदेश 13 मई 2008 मे गिरफ्तार रामनरायण, सुभाष राजभर, मनोज राजभर, रामकृष्ण राजभर, रामजग राजभर व अरुण राजभर आदि को आजीवन कारावास की सजा हुई है। अभि0 कल्पू उर्फ कल्पनाथ 17 वर्षो से फरार चल रहा था । पुलिस अधीक्षक द्वारा उसके गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपया इनाम घोषित किया गया था।

No comments