एसपी ने नये माफिया गैंग का किया रजिस्ट्रेशन, कोड डी-79
आजमगढ़ : एसपी अनुराग आर्य द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना गंभीरपुर की आख्या के आधार पर अभियुक्त गुरु प्रसाद उर्फ बेचू राय निवासी अमौड़ा थाना गंभीरपुर व उसके 9 साथियों को अपराधिक माफिया गैंग के रूप में पुलिस रिकार्ड में रजिस्टर्ड किया है। गुरु प्रसाद उर्फ बेचू राय वर्तमान समय में जनपद में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक भौतिक व अनुचित लाभ के लिए अपराध कार्य कर रहा है। अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए इस गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। यह गैंग गुरुप्रसाद गैंग के नाम से जाना जाएगा। इसका कोड नंबर डी-79 होगा।
इस गैंग के सदस्य चंदन राय, कृष्णा राय व कौशल किशोर राय पुत्र गुरु प्रसाद राय निवासी अमौड़ा, अभिषेक उर्फ बच्चा राय पुत्र कृष्ण कृपा शंकर राय, पंकज मिश्रा पुत्र अरविंद मिश्रा, चंद्रशेखर उर्फ घूरहू सरोज पुत्र बटोही सरोज, राजेंद्र प्रजापति पुत्र चौधरी प्रजापति निवासी अमौड़ा थाना गंभीरपुर, दीपक उर्फ उपेंद्र राय पुत्र जगतनारायण राय निवासी राजेपुर पसिका थाना बरदह एवं योगेश सिंह उर्फ गोलू पुत्र शरद सिंह निवासी बड़ेरा थाना केराकत जौनपुर हैं।
No comments