Breaking Reports

सपा नेता अबू आसिम का बीजेपी पर हमला : कहा, मुसलमानों को अनटचेबल बना दिया

 

Photo : FB

आजमगढ़ : महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने मिडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी के लोग अपने विरोधियों के घर ED, इन्कम टैक्स और पुलिस के छापे मरवाते हैं। आगे कहा बीजेपी ने मुसलमानों को अनटचेबल बना दिया है। सभी लोग मुसलमानों को अपने साथ खड़ा करने से डरते हैं कि कहीं वोट बैंक कम ना हो जाए।

कानपुर में व्यापारी के यहां पड़ रहे छापे के सवाल पर सपा नेता का कहना है कि समाजवादी पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। सपा नेता अबू आजमी का कहना है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भले ही इस जिले में बीजेपी का खाता खुल गया पर इस बार खाता खुलने वाला नहीं है। इसके लिए बीजेपी चाहे जितना प्रयास कर ले। उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसा देकर अपनी रैलियों में भीड़ इकट्‌ठा कर रही है, इसके बाद भी भीड़ नहीं पहुंच रही है, जबकि अखिलेश यादव के कार्यक्रमों में लंबी भीड़ उमड़ रही है।

अबू आसिम आजमी ने आगे कहा कि बीजेपी इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि मुस्लिम वोट बीजेपी को मिलने वाला नहींं है। ऐसे में मुस्लिम वोटों को बांटने के लिए बड़ी साजिश चल रही है, लेकिन बीजेपी की यह साजिश कामयाब नहीं होगी। इस बार मुस्लिमों का वोट बंटेगा नहीं। जितना काम सपा ने किया, उतना किसी सरकार ने नहीं किया। इस देश में मुसलमानों को अछूत बनाने के लिए बीजेपी ने बहुत सारी स्कीमें बनाई।

उत्तराखण्ड में पिछले दिनों धर्म संसद में विवादित टिप्पणी पर अबू आसिम आजमी ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि कुछ लोग देश का बंटवारा करना चाहते हैं यह देश को तबाह कर देगा उन्होंने पिछले दिनों से मिली में कहा था कि ऐसे लोगों के खिलाफ मकोका वह यूएपीए की धारा लगानी चाहिए ताकि जमानत न हो। यह लोग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं। एक कम्युनिटी को टारगेट करना। 15% की आबादी को 85% से डराना, इसका क्या मतलब है। हिंदू मुसलमान सभी साथ साथ रहना चाहते हैं। अगर आपसी कोई रंजिश ना तो धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं करता है। पिछले दिनों काशी कॉरिडोर के लोकार्पण पर कहा गया कि औरंगजेब के खिलाफ शिवाजी खड़े हुए थे यह नहीं कहा गया कि औरंगजेब के साथ भी कई हिंदू थे तो शिवाजी के सिपहसालार भी मुसलमान थे। वह सत्ता की लड़ाई थी लेकिन अब उसको दूसरा रुप दिया जा रहा है। इतिहास बदला जा रहा है।

No comments