अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
आजमगढ़ : शहर मे स्थित एक निजी अस्पताल पर रविवार की शाम नवजात के मौत की जानकारी होने पर परिजन भड़क उठे और अस्पताल प्रशासन पर मौत के बाद भी पैसा बनाने के लिए तीन दिन तक शव को वेटिंलेटर पर रखने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला किसी तरह शांत कराया।
शहर के सिधारी स्थित निजी अस्पताल में एक नवजात को तीन दिन पूर्व भर्ती कराया गया था। रविवार को अस्पताल प्रशासन ने मृत घोषित करते हुए परिजनों को इस बात की जानकारी दी। नवजात का शव देखते ही परिजन भड़क उठे और अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि पैसा बनाने के चक्कर में अस्पताल प्रशासन ने नवजात को नहीं बल्कि उसके शव को तीन दिनों तक वेटिंलेटर पर रखा। इसके बाद परिजन अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे। जानकारी होते ही सिधारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझा कर लोगों को शांत किया।
No comments