नदी के किनारे मिला अज्ञात युवती का शव
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के घाघरा नदी में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने युवती का शव मिला। स्थानीय लोगों ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा बासु का पुरा गांव के पास घाघरा नदी में सोमवार की सुबह एक युवती का शव बहता हुआ मिला। ग्रामीणों ने तत्काल सूचना रौनापार थाना पुलिस को दी। सूचना पर रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। उसकी शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। युवती का हाथ-पांव रस्सी से बंधा था। शव की दशा देख कर चार-पांच दिन पुराना लग रहा था। वह काले रंग की लैगी, काले व लाल रंग की कुर्ता व स्वेटर पहने हुई है। मुंह पर चोट के निशान थे और दांत भी टूटे थे। हाथ में रक्षा व कंगन है। ऐसा लग रहा था कि किसी ने हत्या करते शव नदी में फेंक दिया हो। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की मौत कैसे हुई है यह ज्ञात नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का सही पता चल सकेगा।
No comments