Breaking Reports

अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर



आजमगढ़ : नगर पंचायत अजमतगढ़ में तहसील प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया है। एसडीएम गौरव कुमार के आदेश पर नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा के नेतृत्व में दो जेसीबी लगाकार सुबह शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ था।

सोमवार की सुबह नगर पंचायत अजमतगढ़ में ब्लाक मुख्यालय से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ। इसके बाद अमिला मार्ग, जीयनपुर मार्ग, घोसी मार्ग, सीएचसी अजमतगढ़ जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटवाया गया। प्रशासन के इस कार्रवाई का कुछ दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते किसी की एक न चली। अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया दुकानदारों और अन्य लोगों को इसकी सूचना पहले ही ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर लोगों को सूचित किया गया था। बावजूद इसके लोग अतिक्रमण नहीं हटाए। जिसे जेसीबी मशीन के जरिए हटवाया जा रहा। प्रशासन के इस कार्रवाई से पूरे दिन बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

No comments