फर्जी नियुक्ति करने पर दो अधिकारी निलंबित
आजमगढ़ : प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी की संस्तुति पर शासनादेश को दरकिनार कर फर्जी नियुक्ति करने और निर्देशों का समय से अनुपालन न करने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव व उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी ओमकार नाथ यादव को निलंबित कर दिया। दोनों अधिकारियों को निलंबन की अवधि में निदेशालय महिला कल्याण लखनऊ में संबद्ध कर दिया है।
मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी को प्रेषित जांच आख्या में सीडीओ ने उल्लेख किया है कि जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव व उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी ओमकार नाथ यादव ने मिलीभगत कर गलत तरीके से नियुक्ति की थी। प्रोबेशन अधिकारी ने अपने भतीजे की कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति कराई, वहीं उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी ने भी गांव के एक युवक की नियुक्ति कराई है। प्रोबेशन अधिकारी द्वारा ‘रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष’ योजना के तहत वितरण में भी अनियमितता पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार ने निलंबन की कार्रवाई की संस्तुति कर शासन को रिपोर्ट भेजी थी। इसे गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल की आज्ञा से प्रमुख सचिव अनीता सी. मेश्राम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी व मुख्य परिवीक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
No comments