Breaking Reports

200 बत्तखों की चोरी करने वाला चोर अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार



आजमगढ़ : बरदह थाना पुलिस ने 200 बत्तखों की चोरी करने वाले चोर को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं। चोरी किये गए बत्तखों की कीमत लगभग 50 से 60 हजार रुपये बतायी जा रही है।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बरदह थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर जिवली मोड़ से एक अभियुक्त संतोष बिन्द पुत्र फेंकू बिन्द निवासी जगतगंज रंजीतपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को पकड़ लिया तथा एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक कारतूस के साथ देशी तमंचा व चोरी के बत्तख के बिक्री का दो हजार रूपये बरामद हुआ।

शनिवार को लालचन्द राजभर पुत्र स्व0 बनवारी निवासी ग्राम कुम्भ थाना बरदह ने स्थानीय थाने पर लिखित सूचना देकर 200 बत्तख जिसकी कीमत लगभग 50 से 60 हजार रूपये है, अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिए जाने के सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज़ कराया था।

No comments