Breaking Reports

चाचा भतीजा के बीच हुआ गठबंधन, अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात के बाद दी जानकारी


लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है। सपा के मुखिया अखिलेश चाचा शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने अपने चाचा से मुलाकात के बाद गठबंधन की जानकारी दी है।

अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।

No comments