Breaking Reports

आजमगढ़ में एक ही दिन में 17 कोरोना संक्रमित पाए गये

 

Photo : Getty

आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार वृद्धि होती जा रही है। जिले में शुक्रवार को एक दिन में 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 1306 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें 17 संक्रमित मिले हैं। जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि सभी नए मरीजों की भी रिपोर्ट जांच के लिए केजीएमसी लखनऊ भेज दी गई है।

सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 17,946 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 17,678 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 228 संक्रमित मरीजों की पूर्व में मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 12,70,005 सैंपल में 12,68,482 की रिपोर्ट में 12,13,269 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1523 रिपोर्ट का अब भी इंतजार है। वैश्विक महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी सहित कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन बहुत आवश्यक है।

No comments