Breaking Reports

निरीक्षण में दो अधिकारी मिले अनुपस्थित, रोका वेतन

 


आजमगढ़ : शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो अधिकारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने दोनों अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर जवाब मांगा है। 

  सीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सुबह 10:20 बजे तक तो दो अधिकारी आफिस नहीं पहुंचे थे। दोनों अधिकारी जिला एवं अर्थ संख्याधिकारी आरडी राम और राजेश कुमार हैं। पूछने पर किसी आफिस स्टाफ ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर जवाब मांगा है। जवाब मिलने तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। संतोषजन जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। 

No comments