Breaking Reports

साथियों ने ही हत्या कर नदी के किनारे फेंका था शव, 3 आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्याकाण्ड का  पर्दाफाश किया हैं। सोमवार को नदी के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी हत्या की गयी थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के तीन साथियों को ही गिरफ्तार किया है, जिन्होंने उसकी हत्या कर दी और शव को नदी के किनारे झाडियों में फेंक दिया था। तीनों आरोपित झारखंड राज्य के निवासी हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि गत सोमवार को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कोहरौड़ा में नदी के किनारे ग्रामीणों ने एक शव देखा था। जिसकी सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव के रूप में कार्रवाई शुरू की थी। बाद में युवक की शिनाख्त गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ही खराटी गांव निवासी 42 वर्षीय चंद्रशेखर चौहान के रूप में की गई थी। वह मुहम्मदपुर बाजार में बाइक मैकेनिक का काम करता था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी, तभी एक सुराग के आधार पर मृतक के तीन परिचितों को पकड़ा गया, जो अंतिम समय में उसके साथ दिखाई दिए थे। पूछताछ के बाद थोड़ी देर में ही तीनों आरोपी टूट गए और उन्होंने घटना का पूरा ब्यौरा पुलिस के सामने सुना दिया। आरोपियों में झारखंड के रांची निवासी अजय खलखो, मुकेश लकड़ा व चतरा जिला निवासी पिंटू बिहार है। 

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर भट्ठा मालिक से  मिले पैसे से पार्टी हो रही थी। चारों शराब के नशे में थे। कोई पुराना विवाद उभर आया। चंद्रशेखर कई बार भट्टे पर ही आ जाता था और यहीं साथ खाना पीना होता था। घटना के दिन चंद्रशेखर कहीं से पीकर आया और गाली गलौज देने लगा। जिसको लेकर सभी आपस में भिड़ गए और 3 साथी एक तरफ होकर चंद्रशेखर की लाठी-डंडे से पीटकर व गला दबाकर हत्या कर दिए और शव को नदी किनारे फेंक कर भाग गए।

No comments