पुलिस मुठभेड़ में दो पशु चोर गिरफ्तार, तमन्चा व स्कार्पियो बरामद
आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो पशु चोरों को गिरफ्तार किया हैं। चोरों के पास से एक तमन्चा, चाकू व स्कार्पियो बरामद किया हैं। एक महीने पहले दीदारगंज थाना क्षेत्र से तीन बकरी व एक बकरा चुराया था।
गम्भीरपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग रात को गाँव में स्कार्पियो गाड़ी से बकरा चोरी करने का प्रयास किये। ग्रामीणों के जग जाने पर मुहम्मदपुर कस्बे के तरफ भाग गए। इस सूचना पर क्षेत्र में मौजूद उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल मय हमराह व ईगल मोबाईल में क्षेत्र में मौजूद का0 उदयभान गुप्ता व का0 सौरभ सरोज को फोन के माध्यम से स्कार्पियो की तलाश व पीछा करने को बताया गया। इस सूचना पर उक्त सभी लोगो द्वारा मुहम्मदपुर लगे बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे तथा स्कार्पियो की तलाश करते हुए थानाध्यक्ष मय हमराह के फरिहा रोड पर लगे बैरियर के पास स्कार्पियो को घेर लिया गया। स्कार्पियो में बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए घेरकर स्कार्पियो को रोककर चालक सिट पर बैठे व्यक्ति व बीच में बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना कमलेश ग्राम मुहम्मदपुर भीटिया थाना गम्भीरपुर व सलमान अहमद निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर बताया। कमलेश के कब्जे से एक चाकू व सलमान अहमद के कब्जे से एक तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में बताया कि बकरा-बकरी चुराकर अहिरौला पशु मेले में बेचकर जीवन यापन करते हैं। आज बकरा चुराने धरनीपुर विषया गाँव में एक व्यक्ति के घर गये थे कि उसके जग-जाने व शोर गुल करने पर भाग रहे थे। आगे पूछताछ में बताया कि 30 नवंबर 2021 की रात में भाडे की पिकअप से दीदारगंज के थाना क्षेत्र के फुलेस गाँव से तीन बकरी व एक बकरा चुराया था। पकड़े जाने से बचने के लिए स्कार्पियो का नम्बर प्लेट भी बदल दिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया।
No comments