Breaking Reports

भाजपा के दो बड़े नेताओं ने समाजवादी पार्टी का थामा दामन



लखनऊ : प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा के दो नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा हैं। सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता जय प्रकाश पांडेय और भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार वर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। दोनों नेताओं को अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्‍वागत किया।

सपा के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर इस तस्‍वीर को साझा करते हुए लिखा गया कि सपा का कारवां बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जय प्रकाश पांडे अपने साथियों के साथ सपा में शामिल हुए हैं। पार्टी में उनका स्‍वागत और अभिनंदन किया गया है।


No comments