सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक तथा धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में तीन पर एफआईआर
आजमगढ़: सरायमीर थाना की पुलिस ने फेसबुक पर धर्मिक टिप्पणी करने व आपत्ति जनक पोस्ट डालने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। सरायमीर थाना क्षेत्र के कुछ लोगों ने बीते दिनों फेसबुक पर गाली गलौज, अपत्तिजनक पोस्ट तथा धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डाली थी। जानकारी होने पर पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच की। उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह की तहरीर पर अरीव अख्तर खान पुत्र मैनूद्दीन खान निवासी हालपुर थाना सरायमीर समेत तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments