Breaking Reports

जौनपुर से नकली शराब की सप्लाई करने आजमगढ़ आ रहे तीन तस्कर गिरफ्तार


आजमगढ़ : बरदह पुलिस व स्वाट टीम ने घेराबंदी कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया हैं, जबकि दो शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।  जौनपुर से बोलेरो पर नकली शराब लादकर उसे आजमगढ़ जिले में सप्लाई देने के लिए आ रहे थे। पुलिस ने बोलेरो पर लदे 35 पेटी नकली अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने दो बाइक व बोलेरो गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया।

बरदह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी संजय सिंह मुखबिर की सूचना पर बुधवार की भाेर में महुजा मोड़ के समीप घेराबंदी कर खड़े थे। तभी एक बोलेरो व दो बाइक को आते देख पुलिस ने रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पुलिस व स्वाट टीम ने किसी तरह तीन शराब तस्करों को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य तस्कर भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार किये गए शराब तस्कर सन्तोष शर्मा पुत्र अनिल शर्मा ग्राम गोधना थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर, राविन सिंह पुत्र स्व. यशवन्त कुमार सिंह ग्राम कुकुड़ीपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर, अमन जायसवाल पुत्र फूलचन्द जायसवाल ग्राम तरती थाना नेवड़िया जिला जौनपुर के निवासी हैं। फरार तस्करों में अनूप यादव पुत्र महेश यादव ग्राम सरायकंश सराय जनपद भदोही व महराज पुत्र अज्ञात सीतम सराय बाजार थाना मडियाहूं जनपद जौनपुर के निवासी हैं। पुलिस ने बोलेरो पर लदे 35 पेटी नकली शराब बरामद कर लिया और बोलेरो व दो बाइक को थाने में सीज कर दिया। 

एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे बोलेरो रीता गुप्ता पुत्री भोलानाथ गुप्ता ग्राम तरती थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर की है । बरामद किये गए शराब की शीशी पर फर्जी बारकोड व फर्जी स्टीकर लगाकर उसे बेचते थे। वे उक्त शराब को लालगंज में सप्लाई देने के लिए लेकर आ रहे थे। जौनपुर से आजमगढ़ में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था। पावर हाउस ब्रांड नाम से शराब तैयार की जाती थी।

No comments