पति-पत्नी ने मिलकर की थी युवक की हत्या, दोनों गिरफ्तार
आजमगढ़ : कन्धरापुर थाना क्षेत्र में हुई हत्याकाण्ड का पर्दाफ़ाश करते हुए पुलिस ने बुधवार को दंपति को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिसौली गांव के सिवान में सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिला था। हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई गयी थी।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर निवासी 35 वर्षीय कमलेश राम की ननिहाल कंधरापुर क्षेत्र के आंखापुर गांव में स्थित है। उसका भाई रमेश राम व परिवार के अन्य लोग ननिहाल में मिले नेवासा पर रहते हैं। कमलेश में दो जनवरी की शाम छह बजे अपने भाई रमेश राम को फोन कर बताया कि वह ननिहाल आ रहा है। रात होने पर भी जब कमलेश ननिहाल नहीं पहुंचा तो भाई ने उसकी तलाश शुरू कर दी। दूसरे दिन सुबह विसौली गांव स्थित खेत में कमलेश का शव मिला। बगल में ही उसकी साइकिल पड़ी थी, जबकि मोबाइल गायब था। मृतक के भाई रमेश की तहरीर पर कंधरापुर थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी।
आज बुधवार को कंधरापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्याकांड में शामिल दंपत्ति को भंवरनाथ मन्दिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हत्यारोपी हरिओम प्रजापति व उसकी पत्नी माया उर्फ संध्या देवी ग्राम मद्दूपुर थाना कन्धरापुर के निवासी हैं। पूछताछ में हरिओम प्रजापति ने बताया कि मृतक कमलेश अपने मोबाइल से मेरी पत्नी से बराबर बात करता था मैं व मेरी पत्नी ने कमलेश को बार बार मना किया परन्तु वह नहीं माना। बार-बार फोन कर मेरी पत्नी को परेशान करता था। इसी गुस्से में हम लोगों ने उसी के मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
No comments