AAP ने 40 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, इन नेताओं के नाम शामिल
लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 13 ग्रेजुएट, 8 पोस्ट ग्रेजुएट, 5 एलएलबी, दो एमबीए, एक पीएचडी, एक डॉक्टर प्रत्याशी शामिल हैं।
नौगांव सादात से हेमेंद्र सिंह चौहान, बिधूना से जितेंद्र सिंह सेंगर, लालगंज से हरीराम, सगड़ी से मुकेश राय, कटना से कुंवर सुखविंदर सिंह, उन्नाव से युवराज सिंह चंदेल, भदोही से कालाधर दुबे उम्मीदवार बनाए गए हैं।
आम आदमी पार्टी के 40 प्रत्याशियों की चौथी सूची, जिसमें
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) January 25, 2022
Graduate: 13
Post Graduate: 08
LLB : 05
MBA : 02
PHD : 01
Doctor: 01
सभी को हार्दिक बधाई।
अब तक 243 योग्य प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।
इस बार यूपी में चलेगी झाड़ू। pic.twitter.com/YC4recxOYL
No comments