Breaking Reports

पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर



आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। आनन-फानन पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायल को जिला अस्पताल भेजा, जहां से उसे रेफर कर दिया। हालत गंभीर देख परिजनों ने उसे जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

 जानकारी के अनुसार, कंधरापुर थाना क्षेत्र के करेंहुआ गांव निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र स्व0 बनवारी कुमार मंगलवार की सुबह सिचाई करने के लिए पाइप लेने के लिए कहीं जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली देवेंद्र के पीठ में लगी और वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कंधरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया। फिर परिजन उसे जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। गोली मारने वाले की तलाश में पुलिस टीम लग गई है। एसपी ने पुलिस की दो टीमे गठित की है जो दबिश की कवायद में जुटी है।


No comments