Breaking Reports

AAP ने जारी की 33 प्रत्‍याशियों की तीसरी लिस्‍ट, एक पूर्व आईएएस व दो पीएचडी उम्मीदवार


लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रत्‍याशियों की तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में 33 प्रत्‍याशियों के नाम हैं, जिसमें एक पूर्व आईएएस, दो पीएचडी, 9 पोस्ट ग्रेजुएट और 13 ग्रेजुएट उम्मीदवार शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी ने आगरा की फतेहपुरी सीकरी से नाजिर खान, अलीगढ़ से हरिओम, अमरोहा से इस्लाम सैफी, बलिया से अजय राय मुन्ना, फरुखाबाद से प्रशांत कुमार, इटावा से डॉ. शिव प्रताप सिंह राजपूत, फिरोजाबाद की शिकोहाबाद सीट से शेलेंद्र वर्मा और लखनऊ कैंट से इंजीनियर अजय कुमार को मैदान में उतारा है। इससे पहले 16 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने यूपी की 150 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की और 18 जनवरी को दूसरी लिस्‍ट जारी की थी, जिसमें 20 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था। आम आदमी पार्टी यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

No comments