Breaking Reports

मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

 


आजमगढ़ : कन्धरापुर थाना पुलिस ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी एवं अभद्र पोस्ट करने वाले आरोपित गिरफ्तार किया है। 

कंधरापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने वाले आरोपित को शनिवार की दोपहर मंदुरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया उपेंद्र यादव क्षेत्र के फुलेहरा गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने गलती स्वीकार कर ली।

ग्राम बस्ती उगरपट्टी निवासी भाजपा नेता हरिवंश मिश्र ने इस मामले में शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि उपेन्द्र यादव के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो को विरोपित कर अभद्र टिप्पणी लिखकर अपने फेसबुक से वायरल किया गया है। जिससे भाजपा तथा हिन्दू संगठनो की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

No comments