माफिया कुंटू सिंह की मां के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर होम्योपैथिक कॉलेज की मान्यता लेने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ : माफिया कुंटू सिंह की मां विद्यावती देवी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर होम्योपैथिक कॉलेज की मान्यता लेने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। जीयनपुर कोतवाली में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित एक दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
जीयनपुर क्षेत्र के शेखमौली गांव निवासी राजेंद्र यादव ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर कुंटू की मां विद्यावती देवी के नाम से होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज की मान्यता ले ली। कुंटू के पिता के नाम पर स्थापित महाविद्यालय के भवन को ही होम्योपैथिक फार्मेसी कालेज का भवन बताया गया था। कुंटू पर कार्रवाई शुरू हुई तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ और 24 जून 2021 को जीयनपुर कोतवाली में राजेंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर फर्जी मान्यता लेने का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि गिरजा शंकर सिंह स्मृति महाविद्यालय की बिल्डिंग पर विद्यावती होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज का बोर्ड लगाकर निरीक्षण के लिए गए तीन अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी तरीके से मान्यता ले ली। जानकारी होने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे के बाद से ही राजेंद्र यादव फरार था। सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने राजेंद्र यादव को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया।
No comments