Breaking Reports

चोरी के 6 बाइक के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार



आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिग के दौरान पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच बाइक, एक स्कूटी व तमंचा बरामद किया है। पकड़े गए चोरों में एक अंबेडकर नगर जिले का निवासी है।

रविवार की देर रात अहरौला थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह फोर्स के साथ पुलिया पर चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखे। पुलिस को देखते ही दोनों बाइक मोड़ कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनों ने अपना नाम अनूप गुप्ता निवासी मदियापार, थाना अतरौलिया व जितेंद्र अग्रहरि निवासी माधवपुर, थाना जहांगीरगंज, अंबेडकरनगर बताया। अनूप के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। बाइक के कागजात मांगने पर दोनों नहीं उपलब्ध करा सके। जिस पर पुलिस टीम उन्हें लेकर थाने पहुंची और सख्ती से पूछताछ शुरू किया तो उन्होंने बाइक चोरी करने बात उगल दी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक व एक स्कूटी बरामद किया।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि तीन लोग मिलकर अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं और कुछ दिनों तक उसे अपने घरों में छिपाकर रखते हैं। उसके बाद किसी दूसरे क्षेत्र में ले जाकर कम दाम में बिक्री कर देते हैं। तीसरे व्यक्ति का नाम-पता भी उसने पुलिस को बताया है।

No comments