ओवैसी की पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, दो नाम चौकाने वाले
| Photo : Getty |
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में भी ओवैसी की पार्टी ने दो हिन्दू उम्मीदवारों को टिकट देकर सबको चौंका दिया है। एआईएमआईएम यानी AIMIM ने 7 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें हस्तिनापुर विधानसभा सीट से विनोट जाटव और रामनगर विधानसभा सीट से विकास श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि बीते सोमवार को एआईएमआईएम ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 8 सीटों के प्रत्याशियों के नाम थे। इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली सूची में 9 प्रत्याशियों को जगह दी थी। एआईएमआईएम की दूसरी लिस्ट में एक सीट पर हिंदू प्रत्याशी मनमोहन झा तो अन्य सात पर मुस्लिम को टिकट मिली थी। साहिबाबाद विधानसभा सीट से ब्राह्मण उम्मीदवार पंडित मनमोहन झा गामा को टिकट देकर सबको चौंका दिया था।
एआईएमआईएम की तीसरी लिस्ट के कैंडिडेट के नाम
1. विनोद याद- हस्तिनापुर (मेरठ)
2. इमरान अंसारी- मेरठ सिटी (मेरठ
3. शाकिर अली- बरौली (अलीगढ़)
4. दिलशाद अहमद- सिकंदराबाद (बुलंदशहर)
5. विकास श्रीवास्तव- रामनगर (बाराबंकी)
6. रिजवाना- नाकुर (सहारनपुर)
7. हफीज वारिस- कुंदर्की (मुरादाबाद)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु प्रत्याशियों की तीसरी सूची#UPElection2022 #AIMIMUttarPradesh@asadowaisi @aimim_national pic.twitter.com/oFN58tckA7
— Shaukat Ali (@imshaukatali) January 19, 2022
No comments