सपा की घोषित प्रत्याशी सलोना कुशवाहा बीजेपी में हुईं शामिल
शाहजहांपुर : शाहजंहापुर से सपा की प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने भाजपा का दमन थाम लिया है। सलोना ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की। बीजेपी ने तिलहर विधानसभा सीट से सलोना को प्रत्याशी के तौर पर टिकट दिया है।
आपको बता दें चर्चित तिलहर विधानसभा सीट के विधायक रोशन लाल वर्मा ने कुछ दिनों पहले बीजेपी को छोड़ सपा में शामिल हो गए हैं। ऐसे में तिलहर की यह सीट खाली हो गई थी। सलोना कुशवाहा के बीजेपी में आने पर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना था कि सलोना के बीजेपी में आने पर पिछड़े समाज को मान सम्मान मिलेगा। सलोना कुशवाहा के बीजेपी में आने से बरेली मंडल में बीजेपी को ताकत मिलेगी। सलोना के अलावा विधायक शरदवीर भी सपा को छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाले हैं।
No comments